तीन सड़को का होगा शिलान्यास

तीन सड़को का होगा शिलान्यास

जमानियां। क्षेत्र की बदहाल सड़क की समस्या से निजाद दिलाने के लिए क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने 24 सितम्‍बर को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर समस्‍या से अवगत कराया। जिस पर 10 नवंबर को उपमुख्‍यमंत्री ने तीन मुख्‍य सडको को हरी झंडी दे दिया। जिसके बाद विधायक सुनिता सिंह ने उपमुख्‍यमंत्री से लखनऊ में मिल कर धन्‍यवाद ज्ञापित किया।

स्‍थानीय विधायक सुनिता सिंह ने उपमुख्‍यमंत्री केशव मौर्या से दिलदारनगर – भदौरा मार्ग, नई बाजार- दैवैथा मार्ग, जमानियां दिलदारनगर- भदौरा मार्ग, बरूईन– दिलदारनगर मार्ग, ताड़ीघाट – दिलदारनगर मार्ग, दिलदारनगर नहर से वायलेस मोड़ तक जाने वाले मार्ग, नई बाजार – देवैथा मार्ग‚ गहमर टीबी रोड से गहमर रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग सहित कई अन्य सड़कों काे बनवाने का प्रस्ताव देकर जल्द से जल्द बनवाने का मांग की थी। जिस पर उपमुख्‍यमंत्री ने तीन मुख्‍य सडको को मंजूरी दे दी । जिसमें जमानियां- दिलदारनगर- भदौरा मार्ग 8 किमी, नई बाजार देवैथा मार्ग 16 किमी, ताडीघाट- दिलदारनगर मार्ग 18 किमी को हरी झंडी मिल चुकी है। इसके हरी झंडी मिलने के साथ ही ये सभी सड़क का चौडीकरण एवं सुदृढीकरण किया जाएगा। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है। वही धन्‍धू तालूका के लोग नई बाजार दवैथा मार्ग के पास हो जाने से खुशी से झूम रहे है। इस संबंध में विधायक सुनिता सिंह ने बताया कि सरकार की नजर बिजली और सड़क पर बराबर बनी हुई है और क्षेत्र के लोगों को इस मुलभुत जरूरत के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में तीन मुख्‍य अत्‍यंत जरूरी सड़को को राज्‍यवित्‍त निधि से स्‍वीकृती मिली है। अन्‍य सडको को पर भी कार्य कराया जा रहा है, क्षेत्र मे एक भी सडक पर गड्ढा नही रहने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी तीन सडको का शिलान्‍यास 30 नवंबर को उपमुख्‍यमंत्री द्वारा किया जाएगा।