दो दिवसीय मां कामाख्या वॉलीबॉल प्रतियोगिता 20 अप्रैल को

दो दिवसीय मां कामाख्या वॉलीबॉल प्रतियोगिता 20 अप्रैल को

गहमर।स्थानीय तहसील क्षेत्र के करहिया गांव में होने वाले राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए नेहरू स्टेडियम गाजीपुर के कोच शिवजीत सिंह ने मंगलवार को पीच का मुआयना किया तथा आयोजक मंडल को जरुरी दिशा-निर्देश दिये।
स्व० रामधीरज सिंह की स्मृति में 20 से 21 अप्रैल तक दो दिवसीय मां कामाख्या वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन तहसील क्षेत्र के करहिया गांव स्थित फील्ड में किया जा रहा है। राज्य स्तरीय दो दिवसीय इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सांध्य मैच के तौर पर किया जाएगा। सभी मैच शाम चार बजे से ग्यारह बजे रात्री तक खेले जाएंगे। जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के करीब 14 से ऊपर टीमें हिस्सा ले रही हैं। मंगलवार को करहिया के खेल मैदान पर पहुंचे नेहरू स्टेडियम गाजीपुर के कोच शिवजीत सिंह ने आयोजक मंडल के साथ मुलाकात कर ग्राउंड की जांच परख की और आयोजक मंडल को सफल खेल संचालन एवं प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य रूप से कुंवर मनीष सिंह, अवनीश सिंह, रजत सिंह, बृजेश सिंह, बिक्की कुमार, विशाल सिंह, लाला, संदीप, सूरज, राहुल, आकाश, अमन आदि सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।