मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के महेंगवा गांव स्थित एस. पी. एस. इंग्लिश स्कूल का 5 वाँ वार्षिकोत्सव ‘उड़ान 2020’ धूम-धाम से मनाया गया तथा स्कूल में हुए प्रतियोगिता का इनाम भी वितरण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जंगीपुर विधायक डां वीरेंद्र यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पाजंलि और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा जीवन के स्तर को सुधारती है। आज पूरे विश्व मे बदलाव चल रहा है, देश को विश्व के मानचित्र में पहचान दिलाने में शिक्षा ही एक मात्र साधन है। शिक्षा से हम सभी प्रकार का विकास कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव ने कहा कि शिक्षा के लिए अध्यापक के साथ मां-बाप भी सक्रिय हों,तभी शिक्षित समाज बनेगा। पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य प्रभुनाथ चौहान ने कहा कि शिक्षा से समाज के अंदर व्याप्त बुराइयों को खत्म किया जा सकता है।बच्चों ने अपने कार्यक्रमों की शुरूआत सरस्वती की वंदना, स्वागत गीत गाकर किया। कार्यक्रम में दहेज गीत, देश भक्ति गीत, लोकगीत, भांगड़ा, जलवा-जलवा नृत्य, छोटे बच्चों द्वारा भी एक से बढ़कर एक कार्यक्रम को पेश किया गया।सभी कार्यक्रम सुसज्जित तरीके से प्रस्तुत किया गया। जिसमें बाल विवाह एकांकी,दहेज प्रथा पर एकांकी, कई प्रदेश का नृत्य भी प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एकांकी उरी हमला, कजरी, राजस्थानी, हरियाणवी, पंजाबी, भरतनाट्यम, यूपी फॉल्क नृत्य, कौवाली और होली नृत्य दर्शकों को काफी प्रभावित किया। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ-साथ बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। जिसमें कक्षावार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को कूलर, पंखा और बर्तन सेट दिया गया। कार्यक्रम के अंत में कक्षा 9 के छात्र विश्वजीत राव द्वारा मार्शल आर्ट की कला को प्रदर्शित किया गया। स्कूल के चेयरमैन अनिल चौहान और प्रबंधक जीउत सिंह चौहान द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर विवेक सिंह, दिलीप कुमार, कैलाश यादव, देवेन्द्र सिंह, मिंटू सिंह, प्रवीण यादव, परशुराम चौहान, सुरेश चौहान, दुखरण, चितरंजन चौहान, धर्मेन्द्र, जयराम चौहान, मुन्ना यादव, रामदरश चौहान, शिवराम चौहान, अनुग्रह प्रकाश, सुनील चौहान, आशीष, राधेश्याम, श्यामलाल, सूर्यमणि, सूची चौबे, मनीषा सिंह, सुनीता, क्षमा, नेहा, ममता, पूजा, संध्या, कुसुम आदि मौजूद रहे। अंत में स्कूल के प्रबंधक जीउत सिहं चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।