नवरात्र के चौथे दिन माँ का दरबार भक्तों से रहा गुलजार

नवरात्र के चौथे दिन माँ का दरबार भक्तों से रहा गुलजार

गहमर। वासन्तिक नवरात्र के चौथे दिन माँ कामाख्या धाम पर भक्तो की भारी भीड़ रही। अलसुबह से ही भक्तों के आने का जो क्रम शुरू हुआ वो देर शाम तक चलता रहा।लोग अपने परिवार के साथ माँ के दर्शन हेतु दरबार में पहुंच अपनी हाजिरी लगाए।

बिहार एवं दीन दयाल उपाध्याय जंक्सन से आने वाली पैसेंजर ट्रेनों से लोगो की भारी भीड़ गहमर  स्टेशन से पंहुची। वहीं चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों से दर्शनार्थी मंदिर पहुंचे।सुबह की आरती के बाद से ही दर्शनार्थी कतारबद्ध होकर माँ के गगन भेदी जयकारे के साथ दर्शन करते रहे। मनिहारी,प्रसाद,जलपान एवं झूला चरखी पर महिला एवं बच्चों की काफी भीड़ दिखी। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है।पूरे मंदिर परिक्षेत्र में 21 सी सी टीवी कैमरों से पल पल की निगरानी की जा रही है।वही प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह एवं कामाख्या चौकी इंचार्ज फूलचंद पांडे फोर्स के साथ मेला क्षेत्र का चक्रमण करते नजर आए। मंदिर के महंत आकाश राज तिवारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक लगभग बीस हजार लोगों ने माँ के दर्शन पूजन किये।