नहीं हो पा रही गैस सिलेंडर की होम डिलिवरी

नहीं हो पा रही गैस सिलेंडर की होम डिलिवरी

जमानियां। स्थानीय नगर स्थित एचपी गैस एजेंसी के संचालक के मनमाने रवैये से गैस कनेक्शन धारको को नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों रसोई गैस के लिए जद्दोजहत करना पड़ रहा है। गैस सिलेंडर के होम डिलेवरी के इंतजार के बाद थक-हार कर उपभोक्ताओं को गोदाम पर खाली सिलेंडर सिर पर लादे लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। रविवार को को कसेरा पोखरा स्थित एचपी गैस एजेंसी के गोदाम पर रसोई गैस लेने वालों की भीड़ लगी रही और दर्जनों लोगों को बैरन ही वापस लौटना पड़ा।

रसोई गैस की समस्या से उपभोक्ता करीब विगत डेढ़ महीने से त्रस्त हैं। होम डिलेवरी के नाम पर बुक हो रहे रसीदों के निर्धारित समय के बाद भी उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर नहीं मिल रही है। मजबूरन उन्हें दो वक्त के भोजन पकाने के लिए गोदाम पर सिलेंडर के साथ लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर तरफ रसूखदार व ऊंची पहुंच वालों को बिना रसीद व बुकिंग के ही उनके घरों पर गैस सिलेंडर लेकर हाकर उपस्थित हो जा रहे हैं। इससे आक्रोशित उपभोक्ताओं का कहना है कि बुकिंग तो होम डिलिवरी की होती है और पैसा भी उनसे डिलेवरी चार्ज जोड़ कर लिया जाता है। इसके बाद भी उन्हें गैस के लिए एजेंसी पर शिकायत दर्ज करानी पड़ती है । कभी-कभी तो कर्मचारियों के दु‌र्व्यवहार के कारण झगड़े की नौबत भी उत्पन्न हो जाती है। हालात यह है कि लोग सुबह पांच बजे से ही एजेंसी के बाहर इकठ्ठा होने लगते हैं। घंटो सिलेंडर लेकर लाइन में खड़े होने के बाद भी गैस की कमी के कारण उन्हें गैस नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्रिय खाद्य अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गोरखपुर से गैस आ रहा था जो बारिस की वजह से बाधित हो गया है। वर्तमान समय में पटना से गैस मंगवाया जा रहा है। जिसमें परमिट की समस्या आ रही है। जिससे गैस की गाडी कम आ पा रही है। संचालक को समस्या दूर करने के निर्देश दिये गये है और एरिया सेल्श मेनेजर से भी वार्ता की गयी है। मंगलवार तक समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया गया है।

गैस की गाडी से एक्सीडेंड हो गया था जिस कारण से होम डिलिवरी में दिक्कत हो गयी है। गाडी मंगलवार को छुटने की उम्मीद है। जिसके बाद गैस की समस्या समाप्त हो जाएगी। इसकी वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है।

मुनेन्द्र एचपी गैस एजेंसी संचालक