नियमित टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद

नियमित टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद

ग़ाज़ीपुर।स्वास्थ्य विभाग आमजन को कई तरह की बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण पर विशेष जोर दे रही है। जिसको लेकर जनपद में टीकाकरण को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए आमजन को कैसे तैयार किया जाए इसकी जानकारी विभागीय स्तर पर दिया जा रहा है। इसी क्रम में सुभाकरपुर स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डब्ल्यूएचओ ने एक बैठक कर टीकाकरण की प्रगति के बारे में जानकारी लिया।

सुभाकरपुर ब्लाक में डब्ल्यूएचओ एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज के सर्विलेंस की बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आर के सिन्हा ने बताया की कई गंभीर एवं जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए टीकाकरण किया जाता है। इसी टीकाकरण द्वारा वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त किया गया था। पोलियो के बाद अन्य बीमारियां जैसे खसरा, डिप्थीरिया, परट्यूसिस एवं न्यू नेटल टिटनेस भी अंत के कगार पर है । इसी संदर्भ में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ पंकज सुथार द्वारा सभी ब्लॉक की एएनएम, फार्मासिस्ट मेडिकल ऑफिसर को ट्रेनिंग देकर इन गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी एवं सर्विलांस के बारे में बताया गया। जिससे इन बीमारियों से प्रभावित होने वाले बच्चे या व्यक्ति की विस्तृत जांच कराई जा सके। इस बैठक के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आर के सिन्हा के द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई।