पल्स पोलियो अभियान के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली

पल्स पोलियो अभियान के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली

ज़मानिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, विकास खंड आदि के संयुक्‍त तत्वावधान में शनिवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत रैली निकाली गयी। रैली में शामिल बच्चे जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक कर रहे थे। साथ ही लोगों से अपने बच्चों को पल्स पोलिया की खुराक पिलाने की अपील किया गया।

पल्स पोलियो अभियान के तहत जागरूकता रैली हेतिमपुर गांव स्थित बीआरसी प्रांगण से निकाली गयी। इसमें आंगनबाड़ी व प्राथमिक विद्यालय हेतिमपुर, पूर्व माध्‍यमिक विद्यालय हेतिमपुर आदि के बच्चे भी शामिल रहे। स्कूली बच्चे हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर लेकर चल रहे थे। साथ ही जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए लोगों को पल्स पोलियो के प्रति जागरूक भी करते चल रहे थे। रैली का नेतृत्व प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र प्रभारी डां अनिल कुमार रत्‍नेश और एबीएसए धनपत यादव कर रहे थे। रैली विभिन्न मार्गो से होते हुये गुजरी और पुन: बीआरसी प्रांगण में पहुंच कर सभा में तब्‍दील हो गयी। जहां डां अनिल कुमार ने कहा कि पोलियो एक खतरनाक बीमारी है। पोलियो की दो बूंद पिलाने से खतरे को टाला जा सकता है। उन्‍होंने अपील किया कि इस बीमारी के प्रति लोग सावधान रहे। अपने बच्चों को समय से जिंदगी की दो बूंद पिलाने में कत्तई लापरवाही न बरतें। कहा कि एक दूसरे के सहयोग से किसी भी रोग पर काबू पाया जा सकता है। इस अवसर पर एडीओ पंचायत प्रेम प्रकाश दूबे, मुख्‍य सेविका सरस्‍वती देवी, गणेश दत्‍त पाण्‍डेय, आसिफ जमाल, एकलाक अहमद, बीसी तिवारी, अजय यादव आदि सहित आंगनबाडी कायाकत्री, स्‍कूली बच्‍चे मौजूद रहे।