पीकप में लदे 3 गाय,एक बाछि‍यां सहित 3 अभियुक्‍त गिरफ्तार

पीकप में लदे 3 गाय,एक बाछि‍यां सहित 3 अभियुक्‍त गिरफ्तार

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के करमहरी गांव स्थित नहर पुलिया के पास बुधवार की देर शाम एक पीकप में लदे 3 गाय, एक बाछि‍यां सहित 3 अभियुक्‍तों को बिहार गोकशी के लिए ले जार रहे थे। पुलिस ने मुखबिरी की सूचना के आधार पर सभी को धर दबोचा और मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के देवैथा नहर मार्ग से करमहरी गांव के नहर पुलिया से गोकशी के लिए जाने की सूचना कोतवाल विमल कुमार मिश्रा को मिली। जिस पर उन्होंने तत्काल उपनिरिक्षक सुनिल कुमार तिवारी मय हमराही करमहरी गांव के लिए रवाना कर दिया। शाम को पीकप आती दिखाई दी और पुलिस मुस्‍तैद हो गयी। जैसे ही देवैथा मार्ग से करमहरी पुलिया के पास पीकप पहुंची तो पुलिस ने रोकने का इशारा किया। जिस पर अभियुक्‍तों ने वाहन रोक कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस कर्मियों ने दौडा कर पकड़ लिया। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि उपनिरिक्षक सुनिल कुमार तिवारी सहित कांस्‍टेबल मंगल, बलवन्‍त ने मुखबिरी की सूचना पर एक पीकप वाहन में लदे तीन गाय एवं एक बछियां को बरामद किया है। इसके साथ तीन अभियुक्‍त चालक बबन राम पुत्र इन्‍द्र देव राम नि‍वासी परमश्‍वरपुर, एकराम शाह पुत्र सफाउद्दीन शाह, कमरूद्दीन पुत्र नुरूल होदा निवासीगण रामपुर फुफुआव को पकड़ गया है। पुछताछ में सभी ने सभी ने गो-हत्‍या की बात स्‍वीकार की है। जिस पर सभी अभियुक्‍तों पर 3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम निवारण एवं धारा 11 पशु क्रुरता के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।