पौधरोपण कर बच्चों ने संरक्षण का लिया संकल्प

पौधरोपण कर बच्चों ने संरक्षण का लिया संकल्प

कंदवा(चन्दौली)।सामाजिक संस्था रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे 65 दिन लगातार पौंधरोपण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के अमड़ा गांव स्थित केवी कान्वेंट स्कूल और बहेरा गांव में बुधवार को 55 पौंधे लगाए गए ।
इस अवसर पर संस्था के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन दाता हैं इसलिए सबको अपने जीवन में कम से कम पांच वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।वहीं पई गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी डा राजेश कुमार सिंह द्वारा पौंधरोपण किया गया । इस अवसर पर डा0 रामप्रकाश गुप्ता , ग्रामप्रधान प्रमोद कुमार, धीरेंद्र सिंह , दीपू शुक्ल , अरविंद आलोक सिंह , रणधीर सिंह , हरिनाथ बिंद , बिहारी बिंद आदि लोग मौजूद रहे ।