बच्चों के चेहरे पर आयी मीठी मुस्कान

बच्चों के चेहरे पर आयी मीठी मुस्कान

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गाँव के प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी के प्रांगण में शुक्रवार को विद्यालय के कुल 250 बच्चे बच्चियों को निःशुल्क स्कूली स्वेटर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान गहमर मीरा दुर्गा चौरसिया द्वारा वितरण किया गया।स्वेटर पाते ही बच्चों के चेहरे पर एक मीठी मुस्कान देखने को मिली।

मुख्य अतिथि ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे कुम्हार के उस मिट्टी के समान होते हैं, जिसको जैसा रूप चाहे दिया जा सकता है। यही बच्चे कल देश के भविष्य बनेगे।इन्हीं विद्यालय में से निकलने वाला कोई बच्चा वैज्ञानिक तो कोई डीएम, एसपी बनकर देश की सेवा करेगा। देश व समाज हित में शिक्षको को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों को पूर्ण मनोयोग एवं ईमानदारी से निर्वहन करने को कहा एवं भरोसा दिलाया कि मेरे द्वारा जो भी सम्भव हो सकेगा सरकारी विद्यालयो में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराती रहूँगी। कार्यक्रम के संयोजक व संचालक न्याय पंचायत गहमर समन्वयक संजय सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक रंजन सिंह, संदीप कुमार, जय गोपाल, पूनम, अखिलेश, राजेश, धर्मेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।