बीएसएनएल सेवा ठप

बीएसएनएल सेवा ठप

जमानियां। क्षेत्र के अज्ञात स्‍थान पर टेलीफोन का मुख्‍य ओएफसी केबिल काट जाने से पीएनसी सेवा मंगलवार की भोर करीब 4 बजे से कई-कई दिनों तक संचार व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है।

बीएसएनएल के इन्टरनेट सेवा का उपयोग करने वाले बैंको में लेन देन का कामकाज बंद होने से ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पंकज यादव, अजय गुप्ता, नीतीश चौधरी, पंकज निगम आदि ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य किये जा रहे है लेकिन उनकी लापरवाही का खामियाजा टेलीफोन उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। आए दिन विकास कार्यो के वजह से केबिल कटने से इंटरनेट सेवा प्रभावित हो रही है। इस संबंध में एसडीओ एससी सिंह ने बताया कि मेन ओएफसी केबिल कटने की सूचना उच्‍चाधिकारी को दे दी गयी है। वाराणसी से ओएफसी केबल को जोड़ने वाली टीम रवाना हो चुकी है। जो फाल्‍ट का पता लगा कर उसे दूर करेगी। बताया कि अभी तक मलसा के आस पास केबि‍ल में फाल्‍ट की सूचना मिल रही है लेकिन जब तक टीम वाराणसी से नही आ जाती तब तक कार्य शुरू नही किया जा सकेगा। इसके कटने के कारण अभी स्‍पष्‍ट नही हो पाया है जब तक स्‍पॉट नही क्‍लियर होगा तब तक कुछ कहा नही जा सकता है। उन्होंने बताया कि ब्रॉडबैंड सेवा सहित पीएनटी सेवा बाधित है जिसे देर शाम तक शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।