गाजीपुर।शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल टीडीएम दूरसंचार विभाग से मिलकर एसडीओ ए के सिंह के खिलाफ एक शिकायत पत्र दिया।
जिसमें पिछले 20 दिनों से बणसरा के टावर द्वारा संचालित आसपास के ग्रामों में बीएसएनल का नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त हो चुका था जिसकी शिकायत एसडीओ से करने पर उनका कहना था कि जब से मनोज सिन्हा पूर्व राज्य मंत्री दूरसंचार विभाग चुनाव हारे हैं।तब से टावर का तेल का सप्लाई पूरी तरह बंद कर दिया गया है तथा जो भी सुविधाएं मिलती थी वह भी पूरी तरह बंद कर दी गई है इस बात को स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और उसके बाद जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह से शिकायत की तो युवा जिलाध्यक्ष ने फिर उनसे बात किया तो उनका कहना था कि जब से मंत्री जी चुनाव हारे हैं तब से सारी की सारी सुविधा तेल सप्लाई और बीएसएनएल कर्मियों की तनख्वा बंद हो गई है इस बात को लेकर टीडीएम से चर्चा की गई और उनकी शिकायत दर्ज करते हुए सारा का सारा सबूत उनको दिया गया और यह भी बताया गया कि वह हमेशा शराब के नशे में चूर रहते हैं इस बाबत टीडीएम गाजीपुर ने कहा कि इसकी जांच कर हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे तथा जो भी टावर पर दूर व्यवस्था है उसको दूर किया जाएगा इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह सारा का सारा खेल एसडीओ और स्थानीय टावर संचालक के बीच तेल का खेल है जो तेल मिलता है वह बेच दिया जाता है और उस राशि का बंदरबांट होता है इसमें किसी के चुनाव हारने या जीतने से कोई मतलब नहीं है व्यक्ति चुनाव हारता है जीतता है सरकारे आती है जाती हैं लेकिन संस्थाएं अपना काम करती है किसी के चुनाव हारने जीतने से संस्था के ऊपर कोई असर नहीं पड़ता है और ना ही संस्था के ऊपर कोई पाबंदी लगाई जा सकती है यह सारा का सारा इल्जाम बेबुनियाद है किसी के ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाना गलत है इससे मनोज सिन्हा के चुनाव हारने और जीतने से कोई लेना देना नहीं इस मौके पर हैप्पी सिंह, हर्ष सिंह, विशाल सिंह, गर्वजीत सिंह, पुष्कर सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, गोलू सिंह, खरमडल सिंह, मुकुल सिंह, अंकुर सिंह, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।