जमानियां।स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्प्रति सम्बद्ध अथवा पूर्व स्वयं सेवक,सेविकाओं को बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर महाविद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। डॉ.शास्त्री ने कहा कि इन पुरस्कारों हेतु अर्ह शिक्षार्थी का चयन प्रक्रिया पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली समिति करेगी।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार के संरक्षा में यह समिति मास्क, आई गाट, आरोग्य सेतु आदि विधा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वालियंटर्स को पुरस्कृत करने की सिफारिश करेगी उत्कृष्ट योगदान देने वाले महाविद्यालय स्तर पर सम्मानित किए जाएंगे।
आज मास्क वितरण एवं साफ सफाई सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार द्वारा मुसहर टोली में सम्पन्न कराया गया। उन्होंने कहा कि आज विश्व कोरोना महामारी से त्राहि त्राहि कर रहा है ऐसे में हम सब की समेकित जिम्मेदारी है कि सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करें। प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी एवं तमाम डॉक्टर्स, नर्सेस,पुलिस के जवान, पत्रकार, स्वच्छता कर्मचारी आज अपनी सेवा अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर देते हुए हमें और हमारे देश को संरक्षित कर रहे हैं। हम लोगों को इनका सम्मान करना चाहिए और लाक डाउन का पालन करना चाहिए।इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र द्वारा किया गया जिसमें पूर्व स्वयं सेवक, पवन कुमार चौरसिया, सुनील कुमार चौरसिया, सतीश कुमार जायसवाल,राहुल कुमार, चंद्रलोक शर्मा, आशुतोष सिंह आदि ने बिना गेदरिंग के भरपूर मदद की। इसमें कुल 110 मास्क निः शुल्क वितरित किए गए।