माँ का दरबार श्रद्धालुओं एवं मुंडन संस्कार कराने वालों से रहा गुलजार

माँ का दरबार श्रद्धालुओं एवं मुंडन संस्कार कराने वालों से रहा गुलजार

गहमर। वासन्तिक नवरात्र के चतुर्थी तिथि के दिन पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्ति पीठ के रूप में विख्यात माँ कामाख्या का दरबार दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं एवं मुंडन संस्कार कराने वालों से गुलजार रहा।

चतुर्थी के दिन बाहरी दर्शनार्थियों से ज्यादा मुण्डन संस्कार करवाने वालो की भारी भीड़ रही। गहमर नरवा घाट से गंगा पूजन के बाद लोग माँ के दरबार मे आकर मुण्डन संस्कार करवाये। मेला क्षेत्र में लगे झूले, चरखी, जादू आदि मनोरंजक खेलो का बच्चो ने जमकर लुत्फ उठाया। वही महिलाये मनिहारी की दुकानों पर खरीददारी करती दिखी। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर माँ के गगनभेदी जयकारे के साथ दर्शन करते जा रहे थे। सुरक्षा वयवस्था को बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह एवं कामाख्या चौकी इंचार्ज फूलचंद पांडेय हमराहियों के साथ पूरे मेला क्षेत्र का चक्रमण करते नजर आए।