माँ व पिता ने बेटी संग ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या

माँ व पिता ने बेटी संग ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या

कन्दवा(चन्दौली)। पटना पीडीयू नगर रेल मार्ग पर जमानिया और बहोरा रेलवे स्टेशन के पास ककरैत ग्राम सभा के करौती गांव निवासी विक्रमा यादव (50) ने अपनी पत्नी गिरिजा देवी (45) व पुत्री रंगीता (16) के साथ रविवार की भोर में किसी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया।जिसकी जानकारी कन्दवा पुलिस ने परिजनों को दिया ।सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।
करौती गांव निवासी विक्रमा यादव शनिवार की शाम अपनी पत्नी गिरिजा व पुत्री रंगीता के साथ घर से अपनी ससुराल जमानिया थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव जाने को कहकर निकले थे।रविवार की अलसुबह उन लोगों का शव डेढ़गांवा के समीप रेलवे लाइन के किनारे मिला ।अव वे लोग कब व कैसे रास्ता बदल कर वहां पहुंचे घर के किसी को कोई खबर नहीं है ।रविवार की सुबह जब लोग रेलवे ट्रैक के पास गए तो देखा कि तीन क्षत विक्षत शव पड़े हैं । जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेंज दिया । मृतक की पांच पुत्रियां हैं जिनमें से चार की शादी हो चुकी है ।मृतका रंगीता दसवीं कक्षा की छात्रा थी ।

मृतक विक्रमा कुष्ठ रोग था ग्रसित

करौती गांव के लोगों का कहना था कि मृतक विक्रमा यादव पांच भाई थे ।मृतक काफी दिनों से कुष्ठ रोग से ग्रसित थे । जिनका इस समय इलाज नैनी में एक चिकित्सालय में चल रहा था।वहाँ एक सप्ताह पूर्व ही अपने घर आये थे।इस रोग से पीड़ित होने के कारण विक्रमा काफी परेशान रहते थे। इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया है। इसकी जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचन्द भी धीना थाना पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी लिया ।