राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी व शिविरार्थी उल्लेखनीय कार्य हेतु किए गए पुरस्कृत

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी व शिविरार्थी उल्लेखनीय कार्य हेतु किए गए पुरस्कृत

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय की तीनों इकाइयों ने 25 जनवरी से 31 जनवरी तक सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरूईन बाजार पर आयोजित किया। प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र ने हरिजन बस्ती, द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने मान्यवर कांशीराम आवास योजना एवं गंगा घाट तथा तीसरी इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने मदनपुरा गांव को इस हेतु चयनित कर सेवा योजन गतिविधियों को बखूबी संचालित किया।

मतदाता जागरूकता रैली, संक्रामक बीमारी नियंत्रण हेतु जागरूकता कार्यक्रम, गंगा नीत कार्यक्रम, स्वच्छता, वृक्षारोपण हेतु लोगों को जागरुक करने, बापू बाजार, साक्षरता, सामाजिक कुरीतियां मिटाने के उद्देश्य से मंचित नुक्कड़ नाटक, निबन्ध, पोस्टर प्रतियोगिता,रंगोली द्वारा संदेश, पर्यावरण संरक्षण,रक्तदान आदि कार्यक्रमों द्वारा कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में शिविरार्थी स्वयं सेवक,सेविकाओं ने अपने कार्य, व्यवहार और आचरण से राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को पूरा कर दिया।कार्यों के सापेक्ष अलग अलग विधाओं में सर्वोतकृष्ट को सम्मानित किया गया। इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र, मनोज कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद सहित लगभग तीस लोगों को प्राचार्य ने सम्मानित किया। रक्तदान में स्वेच्छया सहभागिता हेतु गोविंद चौरसिया, पुरा छात्र चंद्रलोक शर्मा, छात्र संघ उपाध्यक्ष रौशन सिंह भी हुए सम्मानित।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि कैम्पस अम्बेसडर मनीष कुमार प्रजापति एवं नेहा यादव, इकाई प्रथम से एम. डी. नौशाद,सिमरन निगम,इकाई द्वितीय से राहुल कुमार गुप्ता,वंदना कुमारी, इकाई तृतीय से रामानंद पासवान, काजल सिंह, रंगोली प्रतियोगिता स्टॉप रेप हेतु आकांक्षा तिवारी, एक भारत श्रेष्ठ भारत हेतु सुष्मिता, सेवा योजना मोनोग्राम हेतु आरती विश्वकर्मा, नेहा यादव, हिना खातून, मेरा भारत महान रंगोली हेतु नेहा चौहान, रक्तदान हेतु रंगोली द्वारा प्रेरित करने हेतु वर्तिका सिंह तथा पर्यावरण संरक्षण पर बनाई गईं बाईस रंगोलियों के सापेक्ष प्रिया, रूबी, पायल को प्रथम, अंकिता जायसवाल एवं सिमरन निगम को द्वितीय एवं काजल, गुलाब एवं मनीषा यादव को संयुक्त रूप से ये स्थान प्राप्त हुए।

रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के अध्यक्ष कैप्टन ए.पी.तिवारी एवं प्रदीप कुमार सिंह ने रंगोली प्रतियोगिता में सहभाग कर रहे स्वयं सेविकाओं को इसे भविष्य में जारी रखकर अपनी कला को उन्नत बनाते रखने की सीख दी जिस पर छात्राओं ने अमल भी शुरू कर दिया। पुरस्कार वितरण समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप शिविरार्थियों पर यह सेर फिट बैठता है.. हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा। उन्होंने विजई प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार एवं आभार प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.संजय कुमार सिंह, अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार, कमलेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।