गाजीपुर(04 जनवरी 2020)। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित तकनीकी उन्नयन योजनान्तर्गत सूक्ष्म एवं लघु उद्यमो के उत्पाद गुणवत्ता सुधार, पर्यावरण सुधार, उर्जा दक्षता, गुणात्मक पैकेजिंग, परीक्षण सुविधाएं एवं
कम्प्यूटरीकृत गुणवत्ता, नियंत्रण मानक प्रक्रिया अनुरूपता एवं अन्य प्रमाणीकरण सहायता अथवा अन्य तकनीकी उन्नयन हेतु 15.02.2019 के पश्चात क्रय की गयी।
मशीनरी/उपकरण/शुल्क/प्रशिक्षण आदि मदों मे व्यय के सापेक्ष सूक्ष्म इकाइयों हेतु अधिकतम रू0 7.50 लाख एवं लघु इकाइयों हेतु अधिकतम रू0 15.00 लाख तक अनुदान प्रतिपूर्ति उपलव्ध कराने के लिए 20.01.2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित है।
विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र से किसी भी कार्य दिवस मे सम्पर्क किया जा सकता है।