लिपिक ने पत्रकार के साथ किया दुर्व्यवहार,धरने पर बैठे पत्रकार

लिपिक ने पत्रकार के साथ किया दुर्व्यवहार,धरने पर बैठे पत्रकार

गाज़ीपुर।सरकार का सख्त कानून ब्यवस्था व जनता के हित में कार्य करने का दावा जनपद में हवा-हवाई नजर आ रहा है।जनपद के अधिकारी और कर्मचारी लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ से दुर्व्यवहार और बत्तमीजी करने लगे तो आम फरियादियों के साथ कैसा ब्यवहार करेगें।

विकासभवन के सीडीओ कार्यालय में शनिवार को पत्रकार अनिल कश्यप और आशुतोष त्रिपाठी समाचार संकलन के लिए 9:30बजे पहुचें।समाचार संकलन के दौरान सीडीओ कार्यालय के लिपिक ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की और कैमरे को क्षतिग्रस्त करने प्रयास किया।जिससे क्षुब्ध होकर पत्रकार सीडीओ कार्यालय के सामने लिपिक के खिलाफ धरने पर बैठ गए।पत्रकारों ने सीडीओ कार्यालय के लिपिक को तत्काल निलम्बित करने मांग किये।धरना में गाजीपुर पत्रकार एसोसिएसन के अध्यक्ष गुलाब राय,आर सी खरवार, सुनील सिंह, आलोक त्रिपाठी, सूर्यवीर सिंह, मनीष मिश्रा, कमलेश यादव, पवन श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, दुर्गविजय सिंह, बिनोद कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।