ज़मानिया। नंदगोपाल गुप्ता नंदी (कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) कें नेतृत्व में गठित संगठन वैश्य समाज उत्तर प्रदेश कें बैनर तले अगले माह लखनऊ में होने वालें वैश्य महाकुम्भ मेला के संबंध में जमानियां नगर के पक्का घाट स्थित बजरंग भवन में बुधवार की शाम वैश्य समाज की एक बैठक आहूत हुई।
जिसमें उप्र वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय केसरी ने कहा है कि कुनबो में बटे वैश्य समाज जब तक राष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता का प्रदर्शन नहीं करेगा तब तक उसकी बात नही सुनी जायेगी। स्थिति यह है कि अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा वैश्य समाज शोषण व उपेक्षा का शिकार है। राजनीतिक दल चुनाव के दौरान लुभावनी बात कर समाज को केवल साधने का कार्य करते है। पर चुनाव बीतते ही भूल जाते हैं। प्रदेश अध्यक्ष वैश्य समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी के निर्देश पर जमानिया में संगठन की विधानसभा व नगर ईकाई का गठन करने आए थे। इस दौरान स्थानीय नगर पालिका परिषद के निवासी मंडल महामंत्री अनिल कुमार गुप्ता को सर्व सम्मति से भाजपा नगर अध्यक्ष एवं दिनेश अकेला को विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वैश्य समाज के लोग अपनी ताकत पहचाने और एकजुटता दिखाएं साथ ही एक मंच पर आएं और संघर्ष करें। राजनीति में सम्पूर्ण भागीदारी और हक हकूक के लिये यह पहली शर्त है। उन्होंने कहा की समाज की मजबूती के लिये जल्द ही राष्ट्रीय संयोजक नंदी जी का जिलों में दौरा होगा। इस मौके पर जय प्रकाश गुप्ता ने अजय केसरी को सीओ ज़मानियाँ के तानाशाही के खिलाफ पत्रक सौपते हुए कहा कि इंसाफ मांगने के लिये गुहार लगाना सीओ को नागवार लगा। उसके बाद एक नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न किया जा रहा है। गुप्ता ने यह भी कहा कि अतिक्रमण करने के नाम पर किसी एक सम्प्रदाय दुकानदार की रोजी रोटी छीनने पर आमादा है। ऐसे अधिकारी को तत्काल स्थानांतरण कर उसके खिलाफ उचित कार्यवाई की जाये। इसके बाद अजय केसरी ने दुकानदारों व पार्टी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि ऐसे अधिकारी को बक्शा नहीं जायेगा। जो पार्टी कार्यकर्ताओ का सम्मान न करता हो। बैठक में मंडल अध्यक्षया संतुष्टि हॉस्पिटल वाराणसी कें डायरेक्टर डा. रितू गर्ग, जिला प्राभारी रिशु गुप्ता, जिलाध्यक्ष संजय केसरी, जिला महामंत्री सुनील मद्धेशिया, सदर प्रभारी अर्जुन सेठ, जमानिया विधानसभा प्रभारी दिनेश अकेला, संयोजक एडवोकेट राकेश कुमार केसरी, डा. राधेश्याम केसरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सोनू गुप्ता, मनोज जायसवाल, अशोक जायसवाल, रामलीला समिति कें अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, एड. छोटेलाल वर्मा, गुलाब सेठ, संजय गुप्ता, सुमन वर्मा, अरविंद रौनियार, प्रमोद शाह, राजेन्द्र प्रसाद अग्रहरि, संतोष बरनवाल, राकेश अग्रवाल, श्रवण गुप्ता, संतोष सेठ, श्री कुमार वर्मा, राजकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश साहू सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्तिथ रहें।