मरदह।स्थानीय माता जिऊती आर्दश इण्टर कालेज रानीपुर के परिसर में लोकसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान कराने के लिए मंगलवार को शिक्षक कर्मचारियों और छात्र छात्राओं की मतदाता जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गयी।
जिसमें 19 मई को होने वाले चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शपथ प्रधानाचार्य डां संजय यादव ने छात्र छात्राओं सहित अध्यापक अध्यापिकाओं को लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान का महत्व बताते हुए विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए शपथ दिलाया जिसमें कहा कि – हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।शपथ ग्रहण के बाद छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जो पूरे गांव भम्रण करते हुए मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया तथा अपने उत्प्रेरक उद्बोधन से जागरूक किया इस दौरान छात्र छात्राओं ने कहा कि जागो जागो हे मतदाता,तुम भारत के भाग्य विधाता।लोकतंत्र का आधार,वोट ना हो कोई बेकार।हर वोटर को याद दिलाओ,मतदान का महत्व समझाओ।19 मई को भूल ना जाना,मतदान करने जरूर जाना।न जात पर ना धर्म पर,बटन दब जाएगा कर्म पर।उम्र 18 पूरी है,मत देना बहुत जरूरी है।सत्य और ईमान से,सरकार बने मतदान से।आओ मिलकर अलख जगाए,शत प्रतिशत मतदान कराएं।लोकतंत्र हो तभी महान,सब करें जहां मतदान। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डां संजय यादव,जिला संगठन आयुक्त अरविन्द कुमार यादव,गाइड कैप्टन प्रियंका सिंह,स्काउट मास्टर दिनेश भारद्वाज,हरिश्चन्द्र यादव,गुलाब राम,अशोक कुमार यादव, रामअनुज उपाध्याय,जयभीम राम,अरूण कुमार, विरेन्द्र राम,दिनेश यादव,यशवीर सिंह,आदि लोग मौजूद रहे