जमानियां। क्षेत्र के मिर्चा गांव निवासी शहीद के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री आगे आये और उनके प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने शुक्रवार को तहसील में तहसीलदार आलोक कुमार को पत्रक सौंप कर मद्द देने का निवेदन किया।
इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि मिर्चा गांव के शहीद जुबैर अहमद खान सीआरपीएफ के 82 बटालियन में थे और जम्मू काश्मीर में तैनात थे। बीते 11 अक्टुबर को डियूटी के दौरान वे शहीद हो गये। जिनका 12 अक्टुबर को पूरा राजकीय एवं सैनिक सम्मान के साथ सुपुर्देखाक किया गया लेकिन शहीद के परिवार को अब तक किसी प्रकार की कोई मद्द नहीं मिली। उन्होंने कहा कि शहीद के तीन बेटे और तीन बेटी है और शहीद परिवार का अकेले कमाऊ व्यक्ति था। इस घटना के बाद परिवार पर दुखो का पहाड़ टुट गया है। उन्होंने मांग की कि शहीद के परिवार को शहीदों को मिलने वाली सभी सुविधायें जल्द से जल्द मुहैया करायी जाए तथा फौरी तौर पर परिवार को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोश से राहत दिलाई जाए ताकि देश के लिए शहीद होने वाले शहीदों का सम्मान बना रहे। जिस पर तहसीलदार आलोक कुमार ने उचित माध्यम से पत्रक को उच्चाधिकारी के समक्ष पेश करने की बात कही। इस अवसर पर शहीद के पुत्र जावेद खां‚ मुकेश यादव‚ अनिश खां‚ सालिक खां‚ अनिल यादव‚ आकाश सिंह‚ विनोद यादव आदि मौजूद रहे।