शिक्षक कभी भी अवकाश ग्रहण नहीं करता-खण्ड शिक्षाधिकारी

शिक्षक कभी भी अवकाश ग्रहण नहीं करता-खण्ड शिक्षाधिकारी

बिरनो(गाजीपुर)।ब्लाक संसाधन केन्द्र के सांस्कृतिक मंच पर अवकाश प्राप्त शिक्षकों की भावभीनी बिदाई समारोह पूर्वक किया गया विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक मंच को फूल माला के साथ-साथ खूबसूरत रंगोली के द्वारा भी बहुत ही सुन्दर ढंग से सजाया था।

शिक्षक व शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण कर बुके , रामचरित्र मानस,छाता,छड़ी,लाइट,एवं उपहार भेंट किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी अविनाश राय ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को विद्यालय परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्रम,रामायण भेंट किया गया।तथा कहा की यह विद्यालय परिवार सदैव आपको याद करेगा।शिक्षक कभी भी अवकाश ग्रहण नहीं करता है बस उसे एक सिमित परिधि से असिमित परिधि में समाजसेवा,लोगों को जागरूकता, ज्ञान का प्रकाश फैलाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाती है।शिक्षक ज्ञान पुंज है वह जहां भी रहेंगे अपने चारो तरफ अज्ञानता को समाप्त कर ज्ञान का प्रकाश फैलाने का कार्य करेंगे।सेवानिवृत्त शिक्षकों ने रूधे गले एवं सजल नेत्रो के साथ सभी लोगों के द्वारा मिले प्यार और सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया।आपने कहा की इस विद्यालय में इतना बडा वक्त कैसे गुजर गया विश्वास नहीं हो रहा है।आप सभी के शुभकामना के लिए दिल से आभार प्रकट किया और सबके मंगल के लिए परमात्मा से कामना की। यह विद्यालय यहां बिताये पल सदैव मेरे मन मस्तिष्क में उपस्थिति दर्शाते रहेंगे।अवकाश प्राप्त शिक्षकों में रामअवतार राम प्रधानाध्यापक पू०मा०वि०जयन्तीदासपुर, सुमेर सिंह यादव स०अ० पू०मा०वि०जयन्तीदासपुर, जवाहर राम प्रधानाध्यापक पू०मा०वि०अफजलपुर,कलावती देवी प्रधानाध्यापिका पू०मा०वि०जंगीपुर,प्रेमलता तिवारी प्रधानाध्यापिका पू०मा०वि०खरगपुर,का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको भावविभोर किया।

इस अवसर पर रामजी विश्वकर्मा ब्लाक अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ,प्रमोद तिवारी,प्रेम प्रकाश यादव, जयप्रकाश यादव,महातिम सिंह यादव प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष सहित सैकड़ों अध्यापक व अध्यापिका मौजूद रही।