सड़क किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों पर चला पुलिस का डंडा

सड़क किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों पर चला पुलिस का डंडा

जमानियां। सड़कों पर जहां – तहां वाहन खड़ा कर जाम की समस्या उत्पन्न करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। शनिवार को विकास खंड तिराहे के पास बेतरतीब खडी करीब 14 टेम्‍पू को पुलिस ने पकड़ कर कोतवाली ले आयी और वाहन के पत्रावलीयों की जांच कर सीज किया।

तहसील में वाहनों को सड़क एवं सड़क पटरी पर खड़ा करने से दुर्घटनाएं हो रही है। तहसील मुख्‍यालय के पास स्थित एनएच 97(24) सडक पटरी पर, बैंको के पास, राजकीय बालिका इंटर कांलेज के पास, पाण्‍डेय मोड़ आदि जगहो पर दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के खड़ा होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। वाहनों के हटाने को लेकर अक्सर लोगों में कहासुनी भी होती है। जबकि पिकेट पर पुलिसकर्मी तैनात मूकदर्शक बन कर देखते रहते हैं। परंतु वे वाहन खड़ा कर बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाते। हालांकि पुलिस ने शनिवार को राहगीरों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मातहतों पर शिकंजा कस दिया है। सड़कों पर खड़े वाहनों को सीज व चालान काटना शुरू कर दिया। एसएसआई देवेन्‍द्र सिंह मय फोर्स के साथ सड़कों पर खड़े वाहनों के कागजातों की जांच की और राजकीय बालिका विद्यालय के पास से करीब 14 टेम्‍पूओं को पकड कर कोतवाली ले आये। जहां कुछ वाहनों का एमवी एक्‍ट के तहत चालान किया गया तथा कुछ को सीज किया गया। अचानक पुलिस के कार्यप्रणाली में बदलाव आने से मनबढ़ों, टेम्‍पू चालकों में खलबली मच गई है और टेम्‍पू जहां तहां रूक गये। इस संबंध में सीओ कुल भुषण ओझा ने बताया कि सड़क के किनारे बेढ़ंग खड़े वाहनों पर कार्यवाही की गयी है। एनएच के किनारे खडे वाहनों की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और रहागीरों, यात्रियों, स्‍कूली बच्‍चों, एम्‍बुलेंश आदि को परेशानी होती है। जिस कारण से चेकिंग अभियान चलाया गया था। जिसमें करीब 14 वाहनों को पकड़ा गया है। जिसमें से कुछ को सीज किया गया है। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी।