सभी नामांकन वैध, दो का निर्विरोध होना तय

सभी नामांकन वैध, दो का निर्विरोध होना तय

ज़मानियां। स्टेशन बाज़ार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव हेतु प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गए 13 नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को की गयी। जिसमें सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए।

नामांकन पत्रों की वैधता के लिए महाविद्‍यालय की ओर से गठित जांच समिति की अध्यक्ष डॉ विमला देवी, डॉ मदन गोपाल सिन्हा, डॉ अरुण कुमार एवं डॉ अमित कुमार सिंह ने प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की। अध्यक्ष पद पर अन्नू कुमारी, अजय यादव, प्रणव यादव उपाध्यक्ष पद पर रौशन सिंह, कु.सन्दना, महामंत्री पद पर अनुराग सिंह, राहुल यादव, विवेक मौर्या, सचिन कुमार वर्मा तथा पुस्तकालय मंत्री पद हेतु मुकेश कुमार जायसवाल एवं संदीप शर्मा , कला संकाय प्रतिनिधि हेतु मृत्युंजय कुमार मौर्या एवं विज्ञान संकाय प्रतिनिधि हेतु सुरज कुमार बिन्द के नामांकन पत्रों की गहन जांच की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि जांच में सभी नामांकन वैध पाए गए। मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि कला संकाय प्रतिनिधि एवं विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद के लिए एकल नामांकन पत्र प्राप्त होने और वैध पाए जाने की दशा में कला एवं विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर क्रमशः मृत्युंजय कुमार मौर्या एवं सुरज कुमार बिन्द निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण कार्य संपन्नता के लिए पुलिस बल के जवान मुश्तैद रहे।