सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 899 आवेदन में 47 का निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 899 आवेदन में 47 का निस्तारण

गाजीपुर। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील जमानियॉ में जिलाधिकारी के0बालाजी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे 147 आवेदन पत्र प्राप्त हुये तथा मौके पर 21 का निस्तारण किया गया। जखनियॉ तहसील में अपर आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी जितेन्द्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में 105 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सातो तहसीलो की सूचना अनुसार 899 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 47 आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सैदपुर में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश सिंह की अध्यक्षता में 141 आवेदन पत्रो में 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील मोहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में 159 आवेदन पत्रो में 07 का निस्तारण किया गया। सेवराई तहसील मे उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में 59 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 01 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सदर मे उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में 201 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 12 का मौके पर निस्तारण किया गया। कासिमाबाद तहसील में 87 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से
निस्तारण शून्य रहा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी, उपजिलाधिकारी जमानियॉ रमेश मौर्या, एस0ओ0सी0 एस0के0 शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्या, तहसीलदार एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।