गाजीपुर। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील जमानियां में जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमे 165 आवेदन पत्र प्राप्त हुये तथा मौके पर 05 का निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सातो तहसीलो की सूचना अनुसार 671 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 24 आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 140 आवेदन पत्रो में 03 का निस्तारण किया गया। सेवराई तहसील मे उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 38 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें निस्तारण शून्य रहा। तहसील सदर मे उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 104 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। जखनियॉ तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 78
आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। कासिमाबाद तहसील में 50 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 06 आवेदन पत्र का निस्तारण किया गया। तहसील मुहम्मदाबाद मे उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे 96 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमे 04 का निस्तारण किया गया।
सम्पूर्णसमाधान दिवस में समाज कल्याण, पी डब्ल्यू डी, प्रोवेशन, नलकूप विभाग, विद्युत, पशुचिकित्सा, स्वास्थ्य, पुलिस प्रकरण, सिचाई, वन विभाग, चकबन्दी एवं अन्य विभागो से सम्बन्धित शिकायत पत्र प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतो को स्थलीय निरीक्षण करते हुए तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने आई0 जी0 आर0एस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो को ससमय निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, एस0 ओ0 सी एस0 के0 शुक्ला, क्षेत्राधिकारी जमानियां, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्या, तहसीलदार एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।