सम्मानित किए गए सेवानिवृत्त शिक्षक

सम्मानित किए गए सेवानिवृत्त शिक्षक

जमानिया। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित मां शारदा शिशु बिहार विद्यालय के सभागार में एक विचार गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार की देर शाम सौरभ साहित्य परिषद बरुइन के तत्वाधान में किया गया।

सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन, शिक्षक की गरिमा पर प्रकाश डाला गया। शिक्षा के क्षेत्र अतुलनीय कार्य करने वाले अवकाश प्राप्त शिक्षक मोहन सिंह, शिवमूर्ति तिवारी एवं कामेश्वर द्विवेदी को अंगवस्त्रम् सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य छेदी सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज के आधारभूत स्तम्भ होते है। ये बच्चों को ज्ञान,शक्ति से परिपूर्ण कर जीवन की कठिनाइयों का सामना करने के साथ ही एक अच्छा व जिम्मेदार नागरिक बनाते है।डा०राधाकृष्णन एक अच्छे शिक्षक थे। उनके जीवन मूल्यों से हमें सीख लेनी होगी। उक्त मौके पर उमाशंकर सिंह, केडी.सिंह, सियाराम शर्मा, रामअवतार सिंह, रमेश सिंह, सुरेश राय, रवीन्द्र कुमार, संजय उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता केपी सिंह व संचालन हीरालाल उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम के संयोजक साहित्यकार राजेन्द्र सिंह रहे।