सस्ते गल्ले की दुकान में लगी आग,कोटेदार ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप

सस्ते गल्ले की दुकान में लगी आग,कोटेदार ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप

जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के महली ग्राम सभा के जलालपुर उर्फ बभनपुरा गांव में सोमवार की देर रात करीब 10 बजे सस्ते गल्ले की दुकान में ग्राम प्रधान द्वारा आग लगाने का आरोप लगाते हुए कोटेदार अशोक राजभर ने कोतवाली में मंगलवार काे लिखित तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुटी है।

कोटेदार अशोक राजभर ने बताया कि देर शाम खाना खाने के बाद दुकान के बगल में स्थित रिहायसी झाेपडी में सोने चला गया। रात करीब 10 बजे सस्ते गल्ले की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिसके बाद शोर सुन कर दुकान का संचालक अशोक भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में लग गये। आग लगने की वजह से दुकान में रखा तेल और सैकड़ों किलो गेहू और चावल जल गया। वही गल्ले में रखा खाद्‍यान्न बिक्री का करीब 12 हजार रूपये भी इस घटना में जल गया। अशोक राजभर का आरोप है कि महली गांव के ग्राम प्रधान उमेश यादव ने उनकी सस्ते गल्ले की दुकान में आग लगा दी। जिससे दुकान में रखा मिट्टी तेल में आग लग गया और एक के बाद एक तीन रिहायसी झाेपड़ी जल कर राख हो गया। आरोप है कि राशन कार्ड में नाम कटने को लेकर ग्राम प्रधान से रंजिश चली आ रही थी। जिसकी वजह से खुनस में आग लगाया गया है। वही ग्राम प्रधान उमेश यादव ने बताया कि मामला झूठा व निराधार है। संचालक द्वारा स्वय आग लगा कर मुझे फंसाने की साजिश रची गयी है। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर दुकान संचालक अशोक कुमार द्वारा दी गयी है। जिसके सापेक्ष मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।