सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दुब्यवस्था देख विफरे जिलाध्यक्ष,दी चेतावनी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दुब्यवस्था देख विफरे जिलाध्यक्ष,दी चेतावनी

बिरनो।ब्लाक अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने वहां के स्वास्थ्य अधीक्षक से मिलकर समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर कोई साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है।यहां पर वार्ड ब्वॉय भी ही नहीं है। चौकीदार भी नहीं है।और दूर दराज से आए हुए मरीजों को पीने के लिए हैंडपंप भी नहीं है।उन्होंने कहा कि यहां जो भी मरीज आते हैं।वह पीने का पानी अपने घर से लाते हैं।या तो बंद बोतल पानी खरीदते हैं ।स्वास्थ्य केंद्र पर सभी प्रकार की दवा ना होने पर चेतावनी दी।कहा कि आप अपने ऊपर के मुख्यचिकित्साधिकारी को अवगत कराएं कि यहां पर सभी दवाइयां नहीं है।रहने के आवास के बारे में चर्चा किया।आज भी आवास अर्धनिर्मित अवस्था में पड़ा हुआ है।जिसको लेकर शासन प्रशासन के कान में जू भी नहीं रेंग रहा है।अस्पताल में कोई साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है न ही  फिनायल आदि से कभी पोछा लगाया जाता है।शौचालय आदि जगहों पर काफी गंदगी पाई गई युवा जिलाध्यक्ष ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि सारी की सारी कमियों को दूर किया जाए तथा सरकार द्वारा मानक के अनुसार जो भी सुविधा दी जा रही है।उसको तत्काल पूरा किया जाए अन्यथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर उच्चाधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत करेगी उसके बावजूद भी नहीं सुधरा तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला बंद कर आंदोलन के लिए बाध्य होगी।इस अवसर पर अंकित सिंह गोलू, खरमंडल सिंह, आदित्य सिंह, वीरप्रताप सिंह, अभिषेक खरवार, मनजीत सिंह, संदीप सिंह, किशन सिंह बागी, रानू सिंह, अविनाश सिंह, अमृत सिंह आदि लोग मौजूद  रहे।