
दिलदारनगर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिलदारनगर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली। थाना पुलिस टीम ने बुधवार, दिनांक 30.04.2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर वायरलेस चौराहा से मु0अ0सं0 77/2025 धारा 69 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) से संबंधित वांछित अभियुक्त विशाल शर्मा पुत्र विनोद शर्मा, निवासी रक्सहाँ, थाना दिलदारनगर, गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपनिरीक्षक श्री हंसराज मिश्र अपनी टीम के साथ इस गिरफ्तारी को अंजाम देने में सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार अभियुक्त विशाल शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी रक्सहाँ थाना दिलदारनगर गाजीपुर का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसके अनुसार उसके विरुद्ध थाना दिलदारनगर में धारा 69 बीएनएस के तहत मुकदमा संख्या 77/2025 दर्ज है। इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में मुख्य रूप से उ0नि0 हंसराज मिश्र और उनके सहयोगी शामिल रहे।यह जानकारी पुलिस मीडिया सेल, जनपद गाजीपुर द्वारा जारी की गई है।