सुहवल। बीते शुक्रवार को संघ लोकसेवा आयोग द्वारा घोषित परीक्षा में क्षेत्र की गौरा गाँव निवासी निधि सिंह पत्नी प्रभात कुमार राय का चयन आईएएस के पद पर होने से क्षेत्र एवं गाँव में हर्ष व्याप्त है, लोग एक दूसरे को मिष्ठान खिला खुशी का इजहार किए ।
आयोजित इस परीक्षा में उसने 289 वीं रैंक हासिंल कर गाँव एवं जनपद का मान बढाया है ।वर्तमान में निधि सिंह महाराष्ट्र के नागपुर में इनकम टैक्स में कमिश्नर के पद पर बतौर ट्रेनिंग कर रही है ।उसे यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में मिली है । आईएएस में चयनित निधि सिंह शुरू से पढने होनहार छात्रा रही, उसकी इच्छा भारतीय प्रशासनिक क्षेत्र में जाने की रही, नोयडा के रहने वाले पूर्व आईईएस किशन सिंह की पुत्री निधि सिंह की शादी एक वर्ष पूर्व गौरा गाँव के रहने वाले एयरफोर्स से अवकाश प्राप्त अशोक राय के पुत्र प्रभात कुमार राय जो वर्तमान में ओमान में साफ्ट इंजीनियर है उसने हुई ।शादी के बाद भी निधि ने अपनी तैयारियाँ जारी रखी ।इसके पूर्व निधि सिंह भी एक साफ्ट इंजीनियर रह चुकी है । निधि की प्राथमिक शिक्षा दीक्षा उच्च दीक्षा नोयडा से प्राप्त किया । बीटेक अच्छे अंकित से उत्तीर्ण करने के बाद वह प्रशासनिक तैयारियों में जुट गई । उसके श्वसुर अशोक राय एवं डेढगावां श्रीकृष्ण इंटर कालेज में अध्यापक उसके चाचा अजय राय ने बताया उन्हें गर्व है कि उसने उच्च प्रशासनिक सेवा परीक्षा को उत्तीर्ण किया है ।कहा कि शुरू से ही निधि मेधावी रही शादी के बाद भी वह तैयारियों में जुटी रही ।निधि सिंह के ससुराल के सभी सदस्य देश प्रदेश के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे है । जबकि सेलफोन से बातचीत में निधि सिंह ने कहा कि शुरू से उसकी इच्छा प्रशासनिक क्षेत्र में जाकर देश सेवा की रही, कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य समाज से बुराइयों को समाप्त करने के साथ ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है साथ ही समाज से भेद-भाव को भी दूर करना है । वैसे वर्तमान में निधि का पूरा परिवार नोयडा में रहता है ।