सफाई या स्वच्छता को एक आदत बनाना हमारा उद्देश्य है — प्रो. शास्त्री

सफाई या स्वच्छता को एक आदत बनाना हमारा उद्देश्य है — प्रो. शास्त्री

जमानियां। हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत सोमवार को शिविरार्थियों ने प्रातः प्रार्थना योगा, व्यायाम के बाद महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान में साफ सफाई किया। तत्पश्चात महाविद्यालय से मदनपुरा गांव तक मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को एवं वोट की शक्ति के प्रति जागरूक किया।

अपरांह में इक्कीसवीं सदी में स्वच्छ वातावरण में युवाओं की सहभागिता एवं स्वच्छ वातावरण का निर्माण विषयक बौद्धिक कार्यक्रम में हिन्दी विभागाध्यक्ष पूर्व प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा कि सामंजस्य व अनुशासन जीवन में बहुत महत्व रखता हे, कहा कि अनुशासन के साथ दूर दृष्टि, दृढ संकल्प, कड़ी मेहनत के बगैर व्यक्तित्व व देश का निर्माण संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षित होना ही पर्याप्त नहीं है, इसके साथ-साथ सत-असद का विवेक स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों पर व्यापकता से प्रकाश डालते हुए सेमिनार के इस विषय की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता से सभी को अवगत करवाया। प्रो. शर्मा ने आगे के वक्तव्य में कहा कि सफाई या स्वच्छता को एक आदत बनाना हमारा उद्देश्य है। युवाओं में गुण और ऊर्जा प्रकृति ने प्रदान की है और वही युवा यदि धैर्य और सहनशीलता से इस अभियान से जुड़े तो इस अभियान को अवश्य ही सफलता मिलेगी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज संपूर्ण भारत में स्वच्छ अभियान के माध्यम से “हम न केवल स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन कर रहे हैं बल्कि स्वच्छ और स्वस्थ परिवेश के बारे में जागरूकता भी पैदा कर रहे हैं।” इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य हिंदी विभागाध्यक्ष पूर्व प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री,आइक्यूएसी प्रभारी प्रो.अरूण कुमार, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, वीरेंद्र कुमार,रजत कश्यप,अमरेन्द्र पांडेय,अन्या राय, चित्रलेखा, राबिया खातून,शीला आदि उपस्थित रहे।इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।