आक्रोश:सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आक्रोश:सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जमानिया। क्षेत्र के बरूइन गांव में लोक निर्माण विभाग की ओर से कराये जा रहे सड़क मरम्मत कार्य में अनियमित्ता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया। जिससे कार्य बंद है वही जेई ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों से वार्ता की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग से बरूईन गांव को जोडने वाले मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है। जिसमें 600 मीटर पिच और 400 मीटर सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जाना निर्धारित किया गया है। जिसमें ठेकेदार द्वारा करीब 100 मीटर पिच सड़क गिट्टी डाल कर पिचिंग का कार्य शुरू किया गया। जिसका विरोध गांव के लोगों द्वारा शुरू हो गया और मानक विहिन निर्माण कार्य करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों द्वारा कार्य को बंद करा दिया गया। ग्रामीण प्रमोद सिंह,शशि सिंह,शुभम सिंह, गोलू सिंह, मिंटू सिंह आदि का कहना है कि जहां सरकार द्वारा जीरो टॉलरेंस की बात की जारही है वही छेत्र में निर्माण कार्य में मानक की अंदेखी की जा रही है। जिससे सड़क जल्दी टूट जाएगी और ग्रामीणों को पुनः गड्ढा युक्त मार्ग से ही गुजना पड़ेगा। जिस कारण ग्रामीणों द्वारा  विरोध किया जा रहा है। दशकों बाद सड़क का निर्माण हो रहा है। जो मानक के अनुसार होना चाहिए। इसकी शिकायत जेई सहित अन्य अधिकारियों से की गई है। इस संबंध में जेई अभय नरायण सिंह बताया कि ग्रामीणों कि शिकायत पर आज जांच की गई है। उन्होंने बताया कि यह विशेष मरम्मत का कार्य है। ठेकेदार को मानक के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया है।