जल निगम की बेपरवाही से बाधित हो रहा लोगो का आवागमन बन जारही दुर्घटना की स्थित

जल निगम की बेपरवाही से बाधित हो रहा लोगो का आवागमन बन जारही दुर्घटना की स्थित

जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर संपर्क मार्ग 15 वर्षो से बदहाल अवस्था में राहगीरों सहित ग्रामीणों के लिए सरदर्द बना हुआ है। लेकिन विभागीय स्तर आला अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि अपने स्तर पर इस मार्ग की स्थित बदलने के कार्य में असफल और नाकाम दिख रहे है।
वही सोने पे सुहागा तो अब वर्तमान स्थित है जल निगम द्वारा एनएच 24 को जोड़ने वाली संपर्क मार्ग की खोदाई का कार्य शुरू कर और भी बदतर अवस्था में छोड़ दिया जा रहा है। जिसके चलते आवागमन कर रहे ग्रामीणों को विकट परिस्थिति का सामना कर पड़ रहा है। वही एस एस देव पब्लिक स्कूल के प्रबंधक का कहना है कि मेरे द्वारा कई बार अधिकारियों सहित जन प्रतिनिधियों से लिखित और मौखिक रूप से सूचना दीगई लेकिन सब कागजी खानापूर्ति में ही सिमट कर रह जाता है। छात्रा छात्राओं व विद्यालय के कर्मचारियों के लिए यह मार्ग दुर्घटना का स्रोत बन गया है । नाली सहित पानी निकासी कि भी कोई सुविधा नहीं है।इस संबंध में ग्राम प्रधान ,सचिव व खंड विकास अधिकारी बृजेश अस्थाना का कहना है हम लोगो द्वारा हर घर जल योजना के तहत कार्य करा रहे जल निगम के ठेकेदारों को ग्राम पंचायत की सड़को को खोदने की कोई भी स्वीकृति नहीं दिगई है ।
बता दे की यह मार्ग दरौली,साहपुर लाठिया,हमीदपुर,मुंहमदपुर,तियरी,कई गावों को यह संपर्क मार्ग जोड़ता है वही , विमल बिंद, मुंशी बिंद, करन कुमार, अंगद यादव, विनय यादव ने बताया की जर्जर सड़क मार्ग की खोदाई होने से स्कूल जाने वाले छात्रों सहित राहगीरों को काफी परेशानी होने लगती है। अगर खोदाई कर रहे है। तो उस सड़क की मरम्मत भी करानी चाहिए लेकिन सड़क उसी अवस्था छोड़ कर ठेकेदार चले जारहे है। ताकि कोई भी छात्र तथा राहगीर उस गड्ढे में गिर कर जोटिल ना हो सके।