द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा संगोष्ठी का हुआ आयोजन

द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जमानियाँ।द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय तहसील सभागार में बुधवार को एआरटीओ राम सिंह की उपस्थिति में किया गया।

संगोष्ठी में लोगो को जागरूक करते हुये एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि अगर आप सड़क पर चल रहे हैं और सफर को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी यह है कि आपको ट्रैफिक नियमों का पालन तो करना ही होगा। ऐसा करने से हमारे साथ दूसरे लोग भी सुरक्षित हो सकेंगे।लोग सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करे।सड़क हादसों में कमी लाने के लिए परिवहन और पुलिस विभाग तत्पर है। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। इससे हादसे होने पर जान जाने का खतरा नहीं रहता। यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों से बचा जा सकता है।

उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य कहा कि लोग सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करें। इससे हादसों में कमी लाई जा सकती है। जो लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं, उनके लिए जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसके पीछे सरकार की मंशा यही है कि हादसे कम से कम हों।हादसों में कमी लाने के लिए लोगों की जागरूकता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कार्रवाई भी की जाती है लेकिन लोग यातायात के प्रति खुद समझ लें तो बेहतर होगा।बताया कि सड़क पर चलने से पहले वाहन को अच्छी तरह चेक कर लें और कागजात पूरे ले लें। कई बार वाहनों में गड़बड़ी के चलते हादसे हो जाते हैं। कार्यक्रम में तहसीलदार आलोक कुमार, कोतवाल विमल कुमार मिश्रा, पंकज तिवारी, कपिलदेव यादव, रामजी राय, राजवंश सिंह, नरेंद्र, काजी शकिल, मेराज हसन, आशुतोष राय आदि उपस्थित रहे।