जमानियां। बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयन्ति को कुशवाहा समाज क्रान्ति दिवस के रूप में मनायेगा। क्रान्ति दिवस के रूप में कुशवाहा महासम्मेलन आगामी 9 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे एमजेआरपी पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम शेखपुरा रौजा गाजीपुर में आयोजित होगा।
महासम्मेलन की सफलता के लिए दिलदारनगर स्थित कुश स्मारक बालिका विद्यालय में आगामी 20 नवंबर को प्रातः 10 बजे एक बैठक आयोजित की जायेगी तथा बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जायेगी। महासम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए जनपद स्तर पर कुशवाहा समाज के अगुवा पूरे जी-जान से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इस दौरान रामाज्ञा कुशवाहा ,पूर्व प्रधान श्याम नारायण कुशवाहा, बृजराज कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य प्रतीनिधि धनन्जय मौर्या, प्रधान सन्तोष कुशवाहा, युवा नेता संजीत कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, पूर्व प्रधान उदय नारायण कुशवाहा सहित आदि लोग तहसील स्तर पर अपने समाज के होने वाले बैठक को कामयाब बनाने के लिए तन मन धन से लगे हुए हैं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान रामाज्ञा कुशवाहा ने बताया कि आगामी 9 नवंबर को होने वाले सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार की डिप्टी स्पीकर माननीया हिनालिखी राम काँवरे व विशिष्ट अतिथि सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा, पूर्व सांसद नागमणि कुशवाहा, पूर्व सांसद राम सिंह शाक्य, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भगवान सिंह व मुरादाबाद के राजपाल सैनी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। वही उन्होंने उक्त बैठक में अधिक से अधिक संख्या में कुशवाहा बन्धुओ को पहुचने की अपील भी की ताकि सम्मेलन को सफल बनाया जा सके। इस दौरान बघरी, दरौली, गणही, बहादुरपुर, धनौता, सरुझा, गायघाट, करमहरी, रोहुणा, बेटाबर आदि गांवों में जा कर प्रचार प्रसार किया गयाा।