गाज़ीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने विद्युत विभाग अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर क्षेत्र में लो – वोल्टेज एवं अघोषित बिजली कटौती, क्षमता वृद्धि, जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द बदलने की प्रक्रिया में तेजी लाने, जर्जर तार, अधिकारियों के द्वारा फोन ना उठाने की समस्याओं के अतिशीघ्र समाधान हेतु कड़ा निर्देश दिया। उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सप्ताह में एक दिन जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें। नंदगंज बाजार मे चल रहे विद्युतीकरण कार्य में प्रगति लाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उपस्थित अधिकारियों को एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने निर्देश दिया कि जिस क्षेत्र में विद्युत केंद्र बनने हैं वहां आ रही भूमि समस्याओं को लेकर मुझे अवगत कराए। जिससे क्षेत्र मे बिजली संबंधित आ रही समस्याओं का निस्तारण जल्द हो सके तथा सप्लाई में गुणवत्ता बरकरार रहे। प्रस्तावित विद्युत केंद्र ग्राम बौरी, पृथ्वीपुर, फुल्ली, राजापुर मे विद्युत स्थापना केंद्र जमीन संबंधित समस्याओं को निस्तारण कर जल्द स्थापना हेतु निर्देशित किया। मौके पर अधिकारियों ने दो स्थानों पर आ रही विद्युत केंद्र समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिसका एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित उप जिलाधिकारी को फोन के माध्यम से जल्द निस्तारण हेतु निर्देशित किया। बताते चलें कि वर्तमान समय में जनपद मे रोपाई पूरे जोर-शोर से चल रही है और बारिश न होने की वजह से किसानों को खेतों में पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। लो – वोल्टेज और अघोषित कटौती एवं नहरों में पानी की कमी से उनकी समस्याऐं और अधिक जटिल हो गयी है। बैठक के दौरान एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने उपस्थित बिजली विभाग के अधीक्षण अभियन्ता विभाग से कड़ी आपत्ति दर्ज करवाते हुए एक सप्ताह के अन्दर किसानों को अधिक से अधिक बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बिजली संबंधित एवं क्षेत्र संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण हेतु निर्देशित किया। मौके पर बिजली विभाग गाजीपुर जनपद के अधीक्षण अभियंता, समस्त अधिशासी अभियंता ,सहायक अभियंता, अवर अभियंता, बिजलेंस टीम प्रभारी ,वर्कशॉप सहायक अभियंता, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, अनुज अकेला, प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक, अमित नगवंशी, अनूप जायसवाल उर्फ़ अनुराग सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024