जमानियां।स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों की तृतीय रक्षा पंक्ति के रूप में एनसीसी 91 यूपी बटालियन मुगलसराय में सत्र 2024-25 के एनसीसी कैडेटों की भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें 436 कैडेट्स ने प्रतिभा किया और 86 कैडेट लिखित परीक्षा हेतु उत्तीर्ण हुए। भर्ती प्रक्रिया में सर्वप्रथम कैडेटों की शारीरिक दक्षता, फिर मेडिकल टेस्ट एवं अंत में लिखित परीक्षा कराई गई।
यह भर्ती प्रक्रिया यूपी एनसीसी मुगलसराय के कमान अधिकारी कर्नल पीके मिश्रा की अध्यक्षता में तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस एन सिंह के संरक्षण में तथा एनसीसी अधिकारी कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
जिसमें हिंदू डिग्री कॉलेज के 107 छात्र-छात्राओं में से 87 , हिंदू इंटर कॉलेज के 210 छात्र छात्राओं में से 124 तथा एसकेबीएम के 119 छात्र-छात्राओं में से 71 छात्र-छात्राओं ने लिखित परीक्षा में भाग लिया।
इस भर्ती प्रक्रिया को संपन्न कराने में 91 यूपी बटालियन के समादेश अधिकारी कर्नल पीके मिश्रा के निर्देशानुसार संपन्न हुई ।भर्ती को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी, लेफ्टिनेंट संतोष पाटिल, हिन्दू इंटर कालेज के एएनओ रामजी प्रसाद, एसकेवीएम सहायक एनसीसी अधिकारी गुलाम सर्वर के साथ-साथ 91 यूपी बटालियन के सुबेदार कुलदीप कुजूर, नायब सुबेदार रोशन गुरुंग, नायब सुबेदार भूपेंद्र सिंह, हवलदार बी सी राय, हवलदार विशाल राय, हवलदार सुरेश कुमार, हवलदार ओम गुरुंग, क्लर्क उदय भान, क्लर्क राजेंद्र तिवारी, स्टाफ जे पी राय, विजय बिनोद कुमार, लाल बाबू आदि उपस्थित रहे साथ ही एनसीसी के सीनियर कैडेट महजबीन अंसारी, ज्योति, अनुराधा, मुस्कान, वसीम, प्रदीप, अनिवेश समेत समस्त सीनियर कैडेट्स मौजूद रहें।