गाजीपुर। मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित श्री गांधी इंटर कॉलेज सिंगेरा में विगत कई माह से प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य में आपसी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बच्चों का भविष्य अधर में लटकता दिखाई दे रहा है । जिसके कारण उस विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं सहित बच्चों पर दुषित प्रभाव भी पड रहा है । इसकी शिकायत जब बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव को हुआ तो मामले की जांच कराया । जिसमें (पूर्व प्रबंधक) बलवीर सिंह पर विद्यालय में अभिलेखो को अपने कब्जे में लेकर मनमानी करते हुए , एम डी एम की धनराशि और खाद्यान्न के गवन का गंभीर आरोप सिद्ध हुआ । जिसमें 1956012 रू गवन किया गया था ।उस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा कारवाई करने का आदेश जारी किया । तथा उच्च न्यायालय द्वारा 2/8/2024 के पारित आदेश में यथा स्थिति को बनाए रखते हुए , इनको बर्खास्त करना तथा तत्काल प्रभाव से शैलेन्द्र कुमार सिंह को प्रधानाचार्य एवं मरदह के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव को प्रबंधक कार्य देखने को कहा गया । लेकिन दबंगई करते हुए , (पूर्व प्रबंधक) बलवीर सिंह ने प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह को विद्यालय में जाने से रोकने का प्रयास किया गया । जबकि इस मामले की जानकारी होने पर पत्रकारों ने विद्यालय पहुंचकर (पूर्व प्रबंधक) बलवीर सिंह से मामले की जानने का प्रयास किया तो वह विद्यालय में नहीं मिले तथा अपना फोन भी रिसीव नहीं किया । बाद में विद्यालय में मौजूद बड़े बाबू राजेश सिंह से पुछने पर बताया कि हमको नहीं पता है । तत्पश्चात मामले को गंभीरता पूर्वक होने के कारण खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि 1956012 रू का गवन किया गया है जो (पूर्व प्रबंधक) बलवीर सिंह के खिलाफ तहरीर मरदह थाना में दे दिया गया है । तथा वहां का प्रबंधक कार्य हमारे देख रेख में है ।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024