मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्योहार:मुस्लिम समुदाय ने निकाला जुलूस, दिया भाईचारे का संदेश

मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्योहार:मुस्लिम समुदाय ने निकाला जुलूस, दिया भाईचारे का संदेश

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर सहित ग्रामीण इलाकों में ईद मिलादुन्नबी बड़े ही धूम-धाम, अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। घरों, मस्जिदों को भव्य तरीके से सजाया गया था जिससे पूरा वातावरण उत्सव मय हो गया। इस पर्व पर मुस्लिम समाज ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का आयोजन किया। जुलूस के दौरान लोग बीच-बीच में रुक कर नाते पाक पढ़ते रहे और नारे तकबीर और नारे रिसालत की गूंज पूरी वातावरण में फैल गया। जुलूस में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार चक्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे थे। मौलानाओं ने बताया कि इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रबीउल अव्वल के पाक माह में रसूल के जन्मदिन पर घर और इबादतगाहों को रोशनी से सजाया जाता है। यह पर्व आपसी मोहब्बत और मिल्लत का पैगाम देता है। मुल्क में अमन चैन और हिफाजत के लिए दुआ की गई और इस्लाम के बताए रास्ते पर चलने के लिए लोगों से अपील की गई। सुबह 8:00 बजे निकले जुलूस में बुद्धिपुर ,पठान टोली, चौधरी मोहल्ला, कुरैशी मोहल्ला, अंसारियन मोहल्ला, सुब्हानटोली के सैकड़ो मुसलमान इस जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान एसडीएम अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी आशेष नाथ सिंह, रविकांत सिंह द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से कड़े प्रबंध किए गए। पूर्व सभासद सलीम अहमद ने अपने मोहल्ले में संपूर्ण जुलूस को शिरनि बटवाई।
नगर पालिका परिषद रोड से होते हुए यह जुलूस एनएच 24 सड़क से वापस लौटकर मदरसा रजाई हबीब सहन पहुंचा तत्पश्चात फातिहा ख्वानी आयोजित हुई।
मौलाना तनवीर राजा ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने जो रास्ता हमें बताया है उस पर चलकर हम केवल इस दुनिया में ही नही बल्कि उस आखिरत की दुनिया में भी कामयाब हो सकते हैं। उक्त अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों की सख्त तैनाती प्रशासन द्वारा की गई थी।
इस अवसर पर मौलाना जैनुल्लाबदीन, तनवीर रजा, सलीम अहमद पूर्व सभासद, नेसार खान, सज्जाद खा, शहजाद, प्रिंस खलीफा , अकील खुरैशी, असलम, नेहाल मंसूरी आदि समेत सैकड़ो मुस्लिम बंधु शामिल रहे।