दिलदारनगर। क्षेत्र के फुल्ली गांव स्थित नहर के पास सोमवार को PMGSY सड़क मार्ग जो फुल्ली से होकर उतरौली तक को जाने वाली सड़क का लोकार्पण सांसद अफजाल अंसारी व विधायक ओम प्रकाश सिंह के द्वारा सम्पन्न हुआ।
सड़क लोकार्पण के अवसर पर सांसद अफजाल अंसारी व विधायक ओम प्रकाश सिंह ने फीता काट कर व धुप बत्ती दिखाकर विधिवत किया। इस दौरान कार्यक्रम मे बोलते हुवे अफजाल अंसारी ने कहा की हमने अपने कार्यकाल मे 38 सड़को को स्वीकृत कराया। जिसमे 28 सडके बनकर तैयार हो गयी हैं और 9 सडके अभी कुछ अधूरी हैं, मेरा प्रयास हैं की जल्द ही ये भी सडके बनकर तैयार हो जाये। आज जिस सड़क का लोकार्पण करने हम जा रहे हैं उसी सड़क से मैं चल कर आया हूं। अच्छी सड़क बनी हैं हम अधिकारियो को भी धन्यवाद देंगे। कुल 13 करोड़ रूपये की लागत से 14 किमी की सड़क बनकर तैयार हो गयी हैं। इस सड़क के बन जाने से लोगो की यात्रा सुगम हो गयी हैं। जिसका लाभ सीधे जनता को मिलेगा। PMGSY सड़क योजना पर सरकार के मंशा पर सवालिया निशाना लगते हुवे कहा की सरकार तो इस योजना पर पाबंदी लगा दि होती, लेकिन सांसदों के दबाव के चलते नई गाइड लाइन लगाकर पुनः चालू किया गया। लेकिन जो देश, प्रदेश व जनपद का सड़क बनवाने का दुरी किलो मीटर था, उसमे आधे की कटौती कर दि गयी जो ठीक नहीं हैं। वही उन्होंने कहा की अपनी सरकार नहीं हैं लेकिन हमारा प्रयास हैं की अपनी निधि से जितना हो सके छोटे छोटे जरूरी कार्यों को अपने निधि से जनता का काम किया जायेगा। जिससे जनता का भला हो सके। वही अंसारी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे कहा की पिछला हमारा साढ़े सात करोड़ रूपये जो रोक दिए गये थे. इस हमारी लड़ाई को धार देते हुवे उक्त बजट को वापस कराने मे मेरा भरपूर सहयोग दिया और आज वह बजट का पैसा वापस मिल गया हैं। जिससे क्षेत्र के विकाश मे गति प्रदान होंगी। अब इस योजना से ऐसे गावों को जोड़ना हैं जो गांव अबतक सड़क से अछूता था। वही उन्होंने संगठित होकर पी डी ए के फार्मूला को लेकर चलने व आगामी विधानसभा चुनाव मे सपा की सरकार बनाने का मन्त्र भी दिया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्याक ओम प्रकाश सिंह ने कहा की समाजवादी पार्टी संघर्षो की पार्टी हैं और ताल ठोक कर जुल्म के खिलाफ लड़ने वालों को ही समाजवादी कहते हैं। वही श्री सिंह ने कहा की एक वो भी दौर था, जब कुछ गांव के लोग विधायक बनाया करते थे, लेकिन जुल्म ज़्यादती के खिलाफ हम दोनों ने लड़कर उस मितथा को खत्म किया और संघर्ष के बल पर इस तरह के फैसले पर रोक लगयी। जिसका प्रमाण आज दिख भी रहा हैं। सरकार की मंशा ठीक नहीं हैं, इसी लिए गांव गरीब किसान मजदूर ब्यापारी नौजवान का डॉन हो रहा हैं। आज पुरे देश मे सिर्फ गुजरात का विकाश हो रहा हैं, अन्य प्रदेशो से सरकार को कोई सरोकार नहीं रह गया हैं। जनता सब देख रही हैं और आने वाले विधानसभा के चुनाव मे भाजपा को सबक सिखाएगी और अखिलेश यादव की बहुमत की सरकार बनायेगी। जिससे आम आवाम का भला हो सके।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि बलराम पटेल, विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष द्वय अनिल यादव व गोवर्धन यादव, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक तौकीर खां, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य आकाश यादव, शशिकांत भारती, विजय यादव, सैफ सिद्दीकी, काशीनाथ यादव, बिपुल सिंह, केशरी यादव, सेराज खां, जगत मोहन विन्द, अजय यादव, अनिल पाण्डे, रिशु यादव, मुलायक यादव सहित RES के ऐ हरीशकर राय, जे प्रवीण कुमार व देवराज प्रजापति मौजूद रहे। संचालन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव ने किया।