सन साइन पब्लिक स्कूल में खो-खो प्रतियोगिता आयोजित

सन साइन पब्लिक स्कूल में खो-खो प्रतियोगिता आयोजित

जमानिया। शुक्रवार को सन साइन पब्लिक स्कूल, कसेरा पोखरा में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट के अंतर्गत बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के कई प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपने खेल कौशल और टीम भावना का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले स्कूलों में मां शारदा चिल्ड्रेन स्कूल, जलालाबाद; शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल, गाजीपुर; श्री धनेश्वर इंटरनेशनल स्कूल, सिरगिथा; एस.एस. देव पब्लिक स्कूल, जमानिया; एम.जे.आर.पी. स्कूल, गाजीपुर; लालसा इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर; डिवाइन ग्लोबल स्कूल, जमानियां; रामदूत इंटरनेशनल स्कूल, गाजीपुर; क्रिसेंट कान्वेंट स्कूल, दिलदार नगर; सेंट्रल पब्लिक स्कूल, जमुनिया; डी.डी. पब्लिक स्कूल, कादीपुर, और मेजबान सन साइन पब्लिक स्कूल शामिल थे। प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप एस.एस. देव पब्लिक स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर और रामदूत इंटरनेशनल स्कूल तीसरे स्थान पर रहे।

प्रबंधकों और अतिथियों का योगदान
सन साइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अमित सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को खेल के माध्यम से सीखने और विकास का अवसर मिलता है। डिवाइन ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक प्रकाश यादव ने खेलों को शारीरिक, मानसिक विकास के साथ-साथ टीमवर्क और अनुशासन का माध्यम बताया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रशासन और एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सराहना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानंद सिंह, अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, प्रबंधक अमित कुमार सिंह, राजेश कुशवाहा, प्रकाश यादव, राजेश कुमार वर्मा, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्राइमरी विंग प्रभारी पूजा सिंह और अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

समापन और सम्मान समारोह
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों और विभिन्न स्कूलों के कोच को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की समाप्ति पर सभी खिलाड़ियों ने इस आयोजन को प्रेरणादायक बताते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्य ने किया। इस आयोजन ने खेल के प्रति छात्रों के उत्साह को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें अनुशासन और टीम भावना का महत्व सिखाया।