हेल्दी बेबी शो में स्वाती रही प्रथम

हेल्दी बेबी शो में स्वाती रही प्रथम

ग़ाज़ीपुर। नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को जिला महिला चिकित्सालय में ‘हेल्दी बेबी शो’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जी सी मौर्य रहे।

इस कार्यक्रम में 53 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इनमें से तीन बच्चों स्वाति गुप्ता (एक साल), अबूज़र (डेढ़ साल) एवं मानसी (एक साल) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के रूप में चयनित किया गया, जिन्हें मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी सीएमएस डॉ तारकेश्वर और महिला चिकित्सक डॉ प्रीति पाल ने खिलौना देकर पुरस्कृत किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया – स्वस्थ भारत की परिकल्पना तभी की जा सकती है जब आने वाली पीढ़ियां पूरी तरह से स्वस्थ हों जिसको शासन ने भी गंभीरता से लिया है। इसके लिए प्रत्येक साल जिला महिला अस्पताल में हेल्दी बाबी शो का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में संस्थागत प्रसव से हुए बच्चे जिन्हें समय-समय पर सभी टीकाकरण के साथ ही जन्म के एक घंटे के अंदर व छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराया हो हो को ‘हेल्दी बेबी’ चुना जाता है।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ केके सिंह ने बताया – इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माताओं व बच्चों में साफ-सफाई, स्वास्थ्य एवं पोषण, टीकाकरण तथा बच्चों के रख-रखाव के विषय में जागरूक करना है। साथ ही उन्हें इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्थागत प्रसव, विटामिन-के की खुराक के साथ ही नवजात के पहले घंटे के अंदर स्तनपान से लेकर छह माह तक सिर्फ स्तनपान के बारे में जानकारी दी जाती है।
प्रभारी सीएमएस डॉ तारकेश्वर ने कहा – बच्चों के टीकाकरण, साफ-सफाई एवं खान-पान पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है, ताकि बच्चों का उचित मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सके।
इस कार्यक्रम में उमेश रावत, स्टाफ नर्स ललिता यादव, काउंसलर ज्योति सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डॉ दीपक के साथ ही बच्चे और उनकी माताएँ शामिल रहीं।