कुपोषण को लेकर बैठक संपंन

कुपोषण को लेकर बैठक संपंन

जमानियां । कुपोषण को जड़ से समाप्त करने के लिए तहसील के सभागार कक्ष में गुरुवार को ब्लाक कन्वर्जन एक्शन प्लान समिति की बैठक हुई। रेवतीपुर एवं जमानियाँ ब्लॉक के बाल विकास परियोजना, आपूर्ति, पंचायत, शिक्षा व ग्राम विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा साथ ही सभी को जागरूक बनाना होगा।उपस्थित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया कि शौचालय,मनरेगा जॉब कार्ड,पात्र गृहस्थी सहित अन्य योजनाओं से वंचित अति कुपोषित बच्चों के परिवारों की सूचि संबंधित विभाग जल्द दे।वही रेवतीपुर व जमानियां ब्लॉक की सीडीपीओ माधुरी सिंह ने कहा कि यह अभियान 10 दिसंबर से शुरू होगा। जिसमे 9 से 15 वर्ष के बच्चों को शामिल किया जायेगा।इसके लिए प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में टीम बनायी गयी है। जिसमें 230 स्कूल,192 आंगबाड़ी के 203 केंद्रों व उप केंद्र शामिल है। बैठक में इम्तियाज अहमद, अरुण पांडेय, शारदा उपाध्याय, राधिका सिंह, विद्या श्रीवास्तव, मीरा,सरस्वती, डा अनिल कुमार रत्नेश आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।