सुहवल। स्थानीय थाना अन्तर्गत महादेवां पेट्रोल पंम्प के पास ताडीघाट बारा हाईवे पर करीब चार दिन पूर्व किसी अज्ञात वाहन के धक्के से घायल अज्ञात बृद्ध महिला 65 वर्ष की बुधवार की देर शाम को जिलाचिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजने के उपरांत उसका दाससंकार कर दिया ।
मालूम हो कि उक्त अज्ञात महिला कई दिनों से स्थानीय गाँव स्थित महादेवां चट्टी पर इधर-उधर दिन,रात्रि को घूमती देखी गई ,लोगों ने उससे पूछताछ कर उसके नाम पते जानकारी करने की कोशिश किया, लेकिन उसके द्वारा कोई सकारात्मक जबाब नहीं मिला उक्त महिला के द्वारा जिस तरह से जबाब मिला लोगों को उसके मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का शक हुआ, फिर लोगों ने उसे कपडा, भोजन आदि दे पास के मन्दिर में उसका ठिकाना बनाया ताकि उसे सडक हादसे, एवं शुरू हुई ठंठ से बचाया जा सके, इसी बीच बीते शनिवार की देर शाम को जब उसे ग्रामीणों ने पुन: रोज की तरह भोजन पानी लेकर मन्दिर पहुंचे देखा तो महिला गायब थी, वहीं उसे ढूढने लोग निकल पडे इसी दौरान लोगों की नजर महादेवां के पास स्थित पेट्रोल पंम्प के पास सडक किनारे पडी देखा कोई महिला औंधे मुह गिरी पडी है, पास जाकर जब ग्रामीणों ने देखा तो वही महिला जो विक्षिप्त बताई जा रही थी,किसी अज्ञात वाहन के धक्के से खून से लथपथ पडी रही लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही 108 एंम्बुलेंस को दी पुलिस ने चाय महिला को एंम्बुलेंस से जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान देर बुधवार की मौत हो गई ।इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि हादसे में घायल अज्ञात महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई जहाँ उसके शव का पोस्मार्टम कराने के उसके शव का दाह-संस्कार करा दिया गया ।