गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय ग्राम में शौचालय निर्माण व आवास आवंटन की जानकारी मांगना हरिजन बस्ती निवासी को महंगा पड़ा।
जानकारी अनुसार गहमर के हरिजन बस्ती निवासी सुरेन्द्र राम ने बताया कि जनसूचना के तहत ग्रामसभा में अब तक हुए निर्माण कार्य व शौचालय तथा आवास आवंटन के बारे में जानकारी मांगी गयी थी। लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा अपने प्रभाव से अब तक कुछ भी जानकारी उपलब्ध नहीं होने दी। इस पर जिलाधकारी के यहां प्रार्थना पत्र दिया। जिसके बाद गुरुवार को आई एक जांच टीम को जरूरी कागजातो को दिखाते हुए शौचालय निर्माण में हुये धांधली की जानकारी दी गयी। उसी वक्त ग्राम प्रधान मीरा चौरसिया के पति दुर्गा चौरसिया व पुत्र रितेश चौरसिया ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट मारने लगे। आस पास मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। उसके बाद जांच टीम बिना जांच किए ही बैरंग वापस लौट गई।
सुरेन्द्र राम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।