जांच अधिकारी खंड विकास अधिकारी के आगे लाचार ,जरूरी प्रपत्र उपलब्ध न कराए जाने से महीनों बाद भी नहीं शुरू हो सकी ग्राम पंचायत की जांच

जांच अधिकारी खंड विकास अधिकारी के आगे लाचार ,जरूरी प्रपत्र उपलब्ध न कराए जाने से महीनों बाद भी नहीं शुरू हो सकी ग्राम पंचायत की जांच

सुहवल। जांच अधिकारी जमानिया खंड विकास अधिकारी के आगे लाचार ।शिकायतकर्ता के द्वारा जांच शुरू कराने के लिए आवेदन पर आवेदन मगर अभी तक नहीं शुरू हो सकी जांच ।

तत्कालीन जिलाधिकारी का आदेश ताक पर रख खंड विकास अधिकारी जमानियाँ ने जांच अधिकारी को अभी तक नहीं उपलब्ध कराएं जरूरी अभिलेख जिसके कारण जांच अभी तक शुरु हो सकी ।मालूम हो कि बीते अगस्त माह में तत्कालीन जिलाधिकारी के बालाजी ने ग्रामीणों के द्वारा मिले शिकायती प्रार्थना-पत्र के आधार पर जमानियाँ ब्लाक अन्तर्गत अधियारां ग्राम पंचायत के अब तक कराए गये विकास कार्यों के मामलें में जांच का आदेश दिए एवं जांच अधिकारी न्यूक्त किए करीब चार माह होने को है, मगर जमानियाँ खंड विकास अधिकारी के द्वारा जांच अधिकारी को अभी जरूरी प्रपत्र उपलब्ध न कराए जाने से जांच नहीं शुरू हो सकी है ।इसको लेकर शिकायतकर्ताओं रोष व्याप्त है ।मालूम हो कि जमानियाँ ब्लाक के अधियारां गाँव निवासी जयप्रकाश सिंह कुश्वाहा सहित अन्य ग्रामीणों ने बीते 16 अगस्त को तत्कालीन जिलाधिलारी के बालाजी के समक्ष शपथ पत्र के माध्यम ग्राम पंचायत के द्वारा कराए गये अभी तक विभिन्न कार्यों की जांच को लेकर लिखित आवेदन किया था, जिसपर तत्कालिन जिलाधिकारी के बालाजी ने मामलें की गंम्भीरता को देखते हुए 30 अगस्त को जांच का आदेश देने के साथ ही इसके लिए जिला भूमि संरक्षण अधिकारी के के सिंह को जांच अधिकारी भी न्यूक्त कर जल्द रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया गया था, लेकिन जांच अधिकारी के द्वारा जमानियाँ खंड विकास अधिकारी को कई बार रिमाइण्डर भेजे जाने के बाद भी जांच के लिए आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराया जा सका ।वहीं जांच शुरु न होने पर शिकायतकर्ता जिलामुख्यालय से लगायत तहसील मुख्यालय तक दौडता रहा जांच शुरू कराने के लिए सक्षम अधिकारियों के भागदौड़ करता रहा लेकिन अभी तक चार माह बीतने को है जांच शुरू नहीं हो सकी है । इस मामले में जिलाधिकारी की तरफ से नियुक्त जांच अधिकारी जिला भूमि संरक्षण अधिकारी केके सिंह ने बताया कि जांच के लिए जरूरी प्रपत्र जमानिया खंड विकास अधिकारी के द्वारा बार-बार लिखित पत्र देने के बावजूद अभी तक उपलब्ध न कराने के कारण जांच शुरू नहीं हो सकी है जांच के लिए जरूरी प्रपत्र जमानियां खंड विकास अधिकारी के तरफ से मिलते ही शुरू कर दी जाएगी