NRC व CCA को लेकर हुयी जागरूकता बैठक

NRC व CCA को लेकर हुयी जागरूकता बैठक

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के हथौड़ी गांव में गांव निवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता पप्पू सिंह के आवासीय परिसर में शुक्रवार की सुबह 11 बजे एन आर सी एवं सी ए ए को लेकर एक जागरूकता बैठक आहूत की गई।

उक्त बैठक में गांव के लोगो को एन आर सी, सी ए ए को लेकर उड़ रही अफवाहों को नजरअंदाज करने एवं इसके मूल बिन्दुओ पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला पंचायत सदस्य मनीष सिंह बिट्टू कहा कि नागरिकता संशोधन कानून कभी किसी के नागरिकता मिलने की बात नहीं करता बल्कि नागरिकता देने की बात करता है। विपक्ष द्वारा यहां लगातार देश में भ्रम का माहौल पैदा किया जा रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून से मुसलमानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा जो सरासर गलत है । यह कानून कतई नहीं कहता कि हम किसी की नागरिकता खत्म करेंगे हमें सावधान और सचेत रहकर अल्पसंख्यक वर्ग को भी समझाने का प्रयास करना चाहिए कि नागरिकता संशोधन कानून के हित की रक्षा करने वाला है कहीं से यह कानून हमारे देश में रहने वाले निवासियों का कोई भी अहित नहीं कर सकता। उक्त अवसर पर भदौरा मंडल अध्यक्ष हरिओम सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान बिरजा यादव, त्रिलोकी नाथ सिंह , हरिहर सिंह, सत्येंद्र सिंह, डॉ संजय सिंह ,धर्मराज यादव ,शशिकांत सिंह, अजीत सिंह, नागा सिंह, कमलेश सिंह, प्रकाश सिंह, चंद्र मोहन सिंह ,सचिन सिंह ,अभय ,निर्भय चन्दन ,आशीष, विश्वजीत आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता हरिओम सिंह एवं संचालन पप्पू सिंह ने किया।