फसल बीमा का पैसा काटने पर भड़के किसान

फसल बीमा का पैसा काटने पर भड़के किसान

कंदवा(चन्दौली)। भारतीय किसान यूनियन(भानु) के मंडल अध्यक्ष संत विलास सिंह के नेतृत्व में किसानों ने गुरुवार को बैंक आफ बड़ौदा नौबतपुर शाखा प्रबंधक को पत्रक देकर बिना बांड व पालिसी नम्बर के फसल बीमा का पैसा न काटने और काटी गई राशि को पुनः किसानों के खाते में भेंजे जाने की मांग किया।आरोप लगाया कि बैंक प्रधानमंत्री बीमा के नाम पर किसानों के खाते से धन काट ले रहा है,लेकिन किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।चेताया कि समस्या का निदान नहीं हुआ तो हम सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे।

भारतीय किसान यूनियन भानु के मंडल अध्यक्ष सन्त विलास सिंह ने कहा कि बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के खाते से फसलों के बीमा के नाम पर धनराशि काट ली जा रही है।जबकि इस समय बेमौसम बारिश के चलते अधिकतर किसानों की धान की फसल खेतों में बर्बाद हो गई है तो वहीं अब तक गेंहूं की बोआई भी नहीं हो पायी है।बीमा कंपनियों से बर्बाद फसलों का मुआवजा की बात करने पर किसानों से पालसी नम्बर व बांड की मांग की जा रही है और किसानों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।किसानों के शिकायत के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो रहा है।इससे नाराज किसानों ने गुरुवार को बैंक आफ बड़ौदा नौबतपुर के शाखा प्रबंधक को पत्रक देकर बिना बांड व पालिसी के बीमा न काटने व काटी गई राशि को खाते में वापस करने का मांग की।पत्रक देने में वालों में मण्डल अध्यक्ष सन्त विलास सिंह,जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,तहसील अध्यक्ष सुमन्त सिंह अन्ना,ब्लाक अध्यक्ष शिव बच्चन सिंह, उदय नारायण सिंह,राज मोहन तिवारी,राजधर तिवारी आदि किसान शामिल रहे।