प्रशासन ने हटवाया ग्राम समाज की जमीन से अतिक्रमण

प्रशासन ने हटवाया ग्राम समाज की जमीन से अतिक्रमण

जमानियां। क्षेत्र में ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जा करने की होड़ लगी है। हालांकि राजस्व विभाग अवैध कब्जेदारों को बेदखल करने की कार्रवाई करता है।परंतु इसका व्यापक असर नहीं दिख रहा। अवैध कब्जे का ऐसा ही मामला कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में हुआ।

गांव स्थित ग्राम सभा की जमीन पर शुक्रवार की देर रात अवैध कब्जा को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये, हालांकि मामला बड़ा रूप लेता इससे पहले ही मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों पक्षों को विवाद करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देकर मामले को शांत कराया। अगले दिन राजस्व विभाग के अधिकारियों संग मौके पर पंहुची राजस्व व पुलिस विभाग की टीम ने अवैध कब्जे का हटवा दिया। हालांकि इसे लेकर दो गांव में तनाव बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीशपुर गांव में गांव सभा की खाद एवं गढ्डे के नाम से दर्ज भूमि पर कोटियां गांव के कुछ लोगों ने छप्पर डाल कर कब्जा कर लिया। ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोतवाली सहित स्थानीय तहसील प्रशासन को दी। जिस पर पुलिस एवं राजस्व कर्मियों ने मौका मुआयाना किया। वही ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी से मिल कर लिखित रूप से दी। जिस पर उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार को मौके पर भेजा और नजरी नक्सा के आधार पर ग्रामसभा की जमीन को खाली करवाने का निर्देश दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार आलोक कुमार ने राजस्व कर्मीयों के साथ नक्सा देखा और निर्माण को अवैध पाये जाने पर छप्पर गिरवा दिया। इस संबंध में तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था कि ग्राम सभा की जमीन पर कोटियां गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने रात में पक्का निर्माण करवा लिया है। जिस पर जांच की गयी तो घटना सही पायी गयी। जिस पर पक्के निर्माण को तोड़वा दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। दुबारा अतिक्रमण न करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा करने पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।